पहाड़ों में बर्फवारी तो मैदानी इलाकों में हल्की बारिश, जानें आपके राज्य में क्या है मौसम का हाल

राष्ट्रीय समाचार

पहाड़ों पर ठंड पड़ने के बाद से अब तराई और निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। कहीं हल्की बारिश और ओले पड़ने के आसान हैं। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार और शनिवार को मध्यप्रदेश और राजस्थान में बारिश के आसार हैं। भोपाल में आज सुबह हल्की बूंदें गिरी, ऐसा कल भी देखा जा सकता है।

शुक्रवार और शनिवार को पहाड़ी इलाकों पर और बर्फवारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फवारी पड़ सकती है। वहीं दिल्ली में शुक्रवार रात और शनिवार की सुबह के बीच हल्की बारिश और बिजली कड़क सकती है। 

राजस्थान में ठंड का प्रकोप अभी तुलनात्मक कम है। यहां रात-दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा है। पहले वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि ला-नीना के असर से इस बार जोरदार ठंड पड़ेगी लेकिन अब एंटी साइक्लोन सिस्टम उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं को आगे बढ़ने से रोक रहा है, ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश हो सकती है। पंजाब में न्यूनतम तापमान औसत डिग्री से पांच डिग्री तक ऊपर चल रहा है। वहीं हरियाणा में दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं। 13-14 दिसंबर को कई इलाकों में गहरी धुंध छा सकती है।

इसके अलावा आज और कल हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ-साथ गरज भी हो सकती है। 

गुजरात के वड़ोदरा में हल्की बारिश हुई है, जिस वजह से वहां ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो 13 दिसंबर तक गुजरात के कई हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए रह सकते हैं।

शुक्रवार को अलसुबह मुंबई में बेमौसम बरसात का आगमन हुआ। हालांकि इससे तापमान पर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ा। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। दिसंबर में यहां बारिश कम ही होती है।

बिहार में अभी कोहरे से राहत मिलने की कोई खबर नहीं है। सुबह 10 बजे तक ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाएगा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 15-16 दिसंबर यहां हल्की बारिश के आसार हैं और इसके बाद ही यहां आसमान साफ होगा। हालांकि बाद में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।

Tags


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.