देश में बीते 24 घंटे में 2.71 लाख से अधिक मामले, 314 की मौत

राष्ट्रीय समाचार

भारत में कोरोना की तीसरी लहर जारी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कभी तेजी तो कभी कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 71 हजार 202 मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 2,369 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं देश में सक्रिय मामले 15 लाख (15,50,377) को पार कर गए हैं। इस दौरान एक लाख 38 हजार 331 लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.59 फीसदी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 156.76 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण दर 16.28 फीसदी हो गई है। शनिवार को जहां पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसदी दर्ज की गई थी। साप्ताहिक संक्रमण दर 13.69 फीसदी है। अभी तक 70.24 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 16,65,404 टेस्ट किए गए हैं।


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.