नूंह जा रही बस पर हुआ था जोरदार पथराव, ड्राइवर ने सुरक्षित निकाला, बाल-बाल बची जान, लोगों ने बताई आपबीती

राष्ट्रीय समाचार

हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा पर हुए पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी। सोमवार को मेवात के नूंह के नलहड़ महादेव मंदिर से जैसे ही बृज मंडल जलाभिषेक धार्मिक मेवात यात्रा शुरू हुई, मंदिर से तक़रीबन 2 किलोमीटर एक चौक पर काफिले की गाड़ियों पर सामने के मुस्लिम इलाके से पथराव हो गया था। ब्रजमंडल यात्रा पर हुए पथराव के बाद जो हिंसा भड़की थी, उसमें फतेहाबाद के काफी लोग बाल-बाल बच गए। ये लोग बस से नूंह के लिए रवाना हुए थे, बस पर भी जोरदार पथराव हुआ, लेकिन ड्राइवर ने जैसे तैसे बस को वहां से सुरक्षित निकाल लिया।

फतेहाबाद के भूना व आसपास क्षेत्र से नूंह गए लोगों की बस पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया। हमले में 7-8 लोगों को चोटें लगी। गनीमत रही कि ड्राइवर ने बस को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। इसके बाद सभी जान बचाकर देर रात भूना लौट आए। भूना निवासी महेश हंस ने बताया कि मौत को उन्होंने करीब से देखा। वो मंजर अभी तक वे भूल नहीं पा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भूना व आसपास क्षेत्रों से 40 के करीब लोग सुबह 5:30 बजे बस में सवार होकर नूंह के लिए रवाना हो गए थे। वे 11 बजे के आसपास वहां पहुंच गए थे और यात्रा 1 बजे शुरू हो गई थी, लेकिन वे कुछ पीछे थे।उन्हें इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने वहां से सुरक्षित निकलने के लिए दूसरे रूट पर बस दौड़ा दी। जिस सड़क पर जा रहे थे, उस सड़क पर भी आगे उन्हें दोनों तरफ काफी संख्या में युवक खड़े मिले। इन लोगों ने बस पर अचानक पथराव शुरू कर दिए।

अचानक हुए इस पथराव से बस के शीशे टूट गए और उनके सहित कुछेक लोगों को चोटें लगीं। उन्होंने बताया कि बस को ड्राइवर ने रोका नहीं और वहां से सुरक्षित निकाल लाया। उन्होंने बताया कि वहां से रास्ते में उन्हें पुलिस चौकी दिखी। वे चौकी में रुके तो चौकी खाली पड़ी थी। इसके बाद डायल 112 को सूचित किया, लेकिन बाद में जान को खतरा मानते हुए वे वहां से भी निकल आए। देर रात सभी भूना पहुंचे।

 

 


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.