वायुसेना में 2027 तक शामिल होंगे 450 उन्नत लड़ाकू विमान  

राष्ट्रीय समाचार

वायुसेना में 450 एडवांस्ड मल्टीरोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सरकार ने इसके लिए 2027 तक की समयसीमा तय की है। रक्षा मंत्रालय 21 मिग-29 और 12 सुखोई-30 एमकेआई के प्रस्तावित खरीद प्रक्रिया पर अगले महीने मुहर लगा देगा। विमानों की इन खेप में छठी पीढ़ी के विमान के विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक इन 450 लड़ाकू विमानों में कुछ विदेश से खरीदे जाएंगे और बाकी देश में ही बनाए जाएंगे। मुहिम में निजी कंपनियों को भी शामिल किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 114 एएमसीए के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट में राफेल को वरीयता दी गई है। साथ ही 200 तेजस विमानों में से 83 के लिए ऑर्डर जल्द जारी किया जाएगा। तेजस  मार्क1ए के लिए हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से बात चल रही है।


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.