महातूफान की वजह से रेलवे ने कैंसिल कर दी कई राज्यों की ट्रेनें, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

राष्ट्रीय समाचार

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के तट से टकराने से पहले ही खतरनाक रूप ले लिया है और तेजी से कच्छ की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे में ये गुजरात के तट से टकरा जाएगा। बिपरजॉय की वजह से तेज हवाएं चल रही है जिनकी रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बिपरजॉय के असर को देखते हुए गुजरात और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। यह तूफान अति प्रचंड रूप ले सकता है जिसका अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है। हर हालात से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं तो वहीं कच्छ जिले में भारतीय नौसेना, वायुसेना, थलसेना को स्टैंडबॉय मोड में रखा गया है। जरूरत पड़ने पर राहत बचाव कार्य में मदद ली जाएगी। बिपरजॉय का लैंडफॉल यहीं पर होने की उम्मीद है ऐसे में यहां पर ज्यादा जोखिम माना जाता रहा है।

बिपरजॉय के असर को देखते हुए रेलवे ने भी पूरी तैयारी की है। 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 32 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है जबकि 26 ट्रेनों शॉर्ट-ऑरजिनेट किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के CPRO सुमित ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। वहीं, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ अनिल कुमार लाहोटी और अन्य बोर्ड के सदस्य बिपरजॉय से उत्पन्न होने वाली स्थिति पर सीधी नजर बनाए हुए हैं।

तूफान की वजह से देवभूमि द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, जामनगर और वलसाड में हवाओं की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। यहां आज हवाओं की रफ्तार 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। कुछ निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। तटीय इलाकों को 10 किलोमीटर तक खाली करा लिया गया है। अब तक प्रशासन ने 21 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर लिया है। इसके साथ ही गुजरात के सभी पोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिया गया है।


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.