कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम भरेंगे हुंकार, मिथुन चक्रवर्ती भी पहुंचेंगे

राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रैली कर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान को धार देंगे। भाजपा द्वारा फरवरी में शुरू की गई ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन मौके पर यह रैली आयोजित की जा रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली में अभूतपूर्व भीड़ होगी जो पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक, रैली में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी पहुंचेंगे।

एक भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी ब्रिगेड ग्राउंड की रैली से चुनाव अभियान की दिशा-सुर तय करेंगे। चुनाव तिथियों के एलान के बाद यह भाजपा की पहली बड़ी रैली होगी। मोदी के साथ ही शीर्ष भाजपा नेता भी रैली में मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर नजर आएंगे। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मिथुन रैली में मौजूद रहेंगे। आगे क्या होगा, यह रविवार को ही पता चलेगा। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चक्रवर्ती के पार्टी में शामिल होने के संदर्भ में कोई बातचीत नहीं हुई है। मिथुन कभी माकपा के करीब थे और वह कुछ साल के लिए तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद भी रहे। 

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग जीतने में पुरजोर ताकत झोंक रही भाजपा को अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का भी सहारा मिल रहा है। मिथुन के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हैं। शनिवार को कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे मुलाकात भी की। उन्होंने बताया कि पीएम की रैली में मिथुन दा भी पहुंचेंगे। 

भाजपा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि एक सीट सहयोगी दल एजेएसयू को दी गई है। आठ चरणों में होने वाले प्रदेश विधानसभा के पहले दो चरणों की 60 में से 57 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। अरुण सिंह ने दावा किया कि प्रदेश में ‘जंगल राज’ है और मतदाताओं ने तृणमूल कांग्रेस को हटाने और भाजपा को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में लगातार सियासी उलटफेर हो रहे हैं। इस बीच टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी के भाजपा में शामिल हो गए हैं। यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी। उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले दिनेश त्रिवेदी ने देश की सेवा करने की बात कही थी। अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में टीएमसी से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उस दौरान उन्होंने टीएमसी में घुटन होने का हवाला दिया था।

इस मैदान की कहानी साल 1857 से शुरू होती है। अंग्रेज प्लासी का युद्ध जीत कर बंगाल के मालिक बन गए। इसके बाद उन्होंने फोर्ट विलियम महल बनाया, जो इंग्लैंड के तीसरे किंग विलियम के नाम पर था। इस किले में रहने वाली अंग्रेज फौज की परेड के लिए मैदान बनाया गया, जिसका नाम ब्रिगेड परेड ग्राउंड रखा गया। 

अंग्रेजों के जाने के बाद विलियम फोर्ट भारतीय सेना के कब्जे में आ गया। जहां अब पूर्वी कमान का मुख्यालय है। वहीं, किले के सामने मौजूद ब्रिगेड परेड ग्राउंड सरकार की संपत्ति बन गया है। बता दें कि कांग्रेस और वामपंथी दलों का गठबंधन 28 फरवरी को इस मैदान में अपनी सियासी मौजूदगी पहले ही दर्ज करा चुका है।


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.