पिछले 24 घंटे में मिले 23950 संक्रमित, तीन लाख से कम हुए सक्रिय मामले

राष्ट्रीय समाचार

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी और बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 23,950 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 96 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर तीन लाख से कम हो गए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 23,950 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है। इस दौरान 333 मरीजों ने वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। अभी तक कुल 1,46,444 लोगों की वायरस के संक्रमण के चलते मौत हुई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 96,63,382 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 26,895 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,89,240 है, जिसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 

यहां गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मामलों और संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या के बीच अंतर काफी अधिक है। जो इस बात सबूत है कि लोगों को ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्हें कोरोना से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा, ताकि संक्रमण की रफ्तार पर काबू रहे। 

मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने की दर (रिकवरी रेट) 95.65 फीसदी है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.