जयप्रकाश नारायण जयंती: पीएम मोदी ने कहा- जेपी के लिए राष्ट्रीय हित से ऊपर कुछ नहीं था

राष्ट्रीय समाचार

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने कहा, जेपी के लिए राष्ट्रीय हित और लोगों के कल्याण से ऊपर कुछ नहीं था। बता दें कि आज ही के दिन सन 1902 को जेपी का जन्म बिहार के सारण जिले में हुआ था।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और जब हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार पर हमला हुआ, तो उन्होंने इसे बचाने के लिए एक मजबूत जन आंदोलन का नेतृत्व किया। उनके लिए राष्ट्रीय हित और लोगों के कल्याण से ऊपर कुछ भी नहीं था।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में उनकी प्रभावी भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर मैं उनके महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण एवं नमन करता हूं। लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में उनकी जो प्रभावी भूमिका रही है, वह हम सभी भारतवासियों को आज भी प्रेरणा देती है। बिहार की धरती धन्य है, जहां जेपी जैसे राष्ट्रनायक का जन्म हुआ।’

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा, ‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण देशभक्ति, निर्भिकता और स्वाभिमान के प्रतीक है। उन्हें न सत्ता का मोह था न किसी पद की लालसा, उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में निस्वार्थ भाव से देशहित में काम किया। आपातकाल के विरुद्ध देश को एक कर अराजकता और अन्याय से डट कर लड़ने वाले ऐसे महान नेता को नमन।’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘भारत रत्न से सम्मानित जयप्रकाश नारायण जी ने अपने उत्कृष्ट विचारों तथा दर्शन से देश को नई दिशा देने का कार्य किया। ऐसे सर्वोदयी विचारक व मानवतावादी चिंतक की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। यह मेरा सौभाग्य है कि छात्र जीवन में ऐसे विराट व्यक्तित्व का सानिध्य मुझे प्राप्त हुआ।’

उन्होंने कहा, ‘जेपी आंदोलन से निकले हुए अनेक राजनेताओं ने भारतीय राजनीति का नेतृत्व कर देश को एक नई दिशा दी। जेपी के बताए मूल्यों और दिशा-निर्देशों पर आगे बढ़कर बेहतर समाज की रचना करना हमारा संकल्प है। मैं भाग्यशाली हूं कि आज उनकी जयंती पर मुझे पटना में उनके घर जाने का सौभाग्य हासिल हो रहा है।’


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.