नूपुर शर्मा को मिला गन लाइसेंस, पैगम्बर पर विवादित बयान के बाद लगातार मिल रहीं थी धमकियां

राष्ट्रीय समाचार

बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को गन लाइसेंस जारी हुआ है। नूपुर शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए गन लाइसेंस के लिए अर्जी दी थी। पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। दरअसल, 26 मई 2022 को एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था जिसे लेकर की जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग उठी थी। साथ ही सर तन से जुदा की धमकी दी गई थी।

इतना ही नहीं, नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वालों को भी सर कलम की धमकियां दी जाने लगी थी। अमरावती में उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। तो वहीं, उदयपुर में दुकान में घुसकर कन्हैयालाल का सर कलम कर दिया गया। साथ ही कई और लोगों को भी सर तन से जुदा की धमकी दी गई। प्रदर्शनों में सर तन से जुदा की नारेबाजी की गई।

नूपुर शर्मा को लगातार मिल रही धमकियों के बाद उन्हें गन लाइसेंस दिया गया है। उनके खिलाफ 8 राज्यों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है।


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.