बारामूला में एनकाउंटर में ढेर हुए लश्कर के दो आतंकी, ठिकाने से आपत्तिजनक सामान और गोला-बारूद बरामद

राष्ट्रीय समाचार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के वानीगाम पयीन क्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने गुरुवार तड़के वहां घेराव किया और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि घाटी में पिछले 24 घंटों में यह दूसरी मुठभेड़ है।

कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि दोनों लोकल आतंकवादी हैं, जो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इनकी पहतान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नज़र और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है। दोनों मार्च 2023 में ही आतंकवाद में शामिल हुए थे। आगे की जांच जारी है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसावी ने यहां बताया कि कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी कि नियंत्रण रेखा के पार से माछिल सेक्टर की ओर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश हो सकती है । इसके बाद सोमवार से ही जवानों को सतर्क कर दिया गया था।

 


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.