भारत सरकार ने कहा- सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने पर हुई बात

राष्ट्रीय समाचार

भारत और चीन के बीच मई की शुरुआत से पूर्वी लद्दाख में तनातनी जारी है। वहीं नौ नवंबर को चुशुल में चीन और भारतीय सेना के बीच आठवें स्तर की सैन्य वार्ता हुई। रविवार को भारत सरकार ने बैठक के बारे में बयान जारी किया। इसमें बताया कि दोनों पक्ष इस बात के लिए सहमत हुए हैं कि दोनों सेना अपने सीमावर्ती सैनिकों को संयम बरतने और गलतफहमी से बचाने को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जल्द ही अगले दौर की बैठक होगी।

भारत सरकार ने बयान में कहा, छह नवंबर को, चुशुल में भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 8वीं बैठक आयोजित हुई। भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ दोनों पक्षों ने एक स्पष्ट, गहन और रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया।

सरकार ने बताया कि दोनों पक्ष सीमावर्ती सैनिकों के संयम बरतने को सुनिश्चित करने को सहमत हुए हैं। सरकार ने कहा, ‘दोनों पक्ष दोनों देशों (भारत और चीन) के नेताओं द्वारा पहुंची हुई सहमति को ईमानदारी से लागू करने के लिए सहमत हुए। इसके अलावा अपने सीमावर्ती सैनिकों को संयम बरतने और गलतफहमी और गलत गणना से बचने के लिए सुनिश्चित करने पर भी सहमत हुए हैं।’

सरकार ने आगे बताया, ‘भारत और चीन सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से संवाद और संचार बनाए रखने के लिए सहमत हुए और इस बैठक में चर्चाओं को आगे बढ़ाते हुए, अन्य बकाया मुद्दों के निपटारे पर जोर दिया, ताकि संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखी जा सके। दोनों जल्द ही एक और दौर की बैठक के लिए सहमत हुए हैं।’


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.