राहुल का पीएम मोदी पर तंज, कहा- काश कोविड एक्सेस स्ट्रैटेजी ही मन की बात होती

राष्ट्रीय समाचार

राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोलते रहते हैं। विभिन्न मुद्दों को लेकर वे मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं। इसी कड़ी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से पहले उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि काश कोविड एक्सेस स्ट्रैटेजी ही मन की बात होती।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सवाल तो जायज है, लेकिन सरकार के जवाब का भारत कब तक इंतजार करेगा? काश, कोविड एक्सेस स्ट्रैटेजी ही मन की बात होती।’ अपने ट्वीट के साथ राहुल ने एक खबर के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। इसे ही लेकर  राहुल ने तंज कसा है।
राहुल गांधी ने जिस खबर को साझा किया है उसमें कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने सरकार के पूछा है कि क्या देश में सभी को वैक्सीन देने के लिए उसके पास अगले साल 80 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे? अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है।

अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, ‘त्वरित सवाल: भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे? क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय को वैक्सीन खरीदने और सभी को वितरित करने के लिए इसकी जरूरत होगी। यह अगली चुनौती है जिससे हमें निपटने की जरूरत है। मैंने यह सवाल इसलिए पूछा क्योंकि हमें योजना और मार्गदर्शन की जरूरत है। भारत और विदेश में मौजूद वैक्सीन निर्माता खरीद और वितरण के मामले में देश की जरूरत पूरी करेंगे।’


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.