PM मोदी का ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में आज रात 9 बजे संबोधन, ट्वीट कर दी जानकारी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार) ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में मुख्य भाषण देंगे। अमेरिका-भारत व्यवसाय परिषद (यूएसआईबीसी ) की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर होगी। शिखर सम्मेलन के दौरान दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक इस साल के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ की विषयवस्तु ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है। बयान में कहा गया कि शिखर सम्मेलन में भारत और अमेरिकी सरकार के शीर्ष नीति-निर्माता, अधिकारी और व्यापार तथा समाज के विचारक शामिल होंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वो ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को रात नौ बजे संबोधित करेंगे।

इस साल के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वालों में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर मार्क वार्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

 


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.