दक्षिणी राज्यों में आफत बना मानसून, केरल में बाढ़ से दो की मौत, कर्नाटक में करोड़ों का नुकसान

राष्ट्रीय समाचार

केरल और कर्नाटक इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में हैं। यहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने अन्य  दक्षिणी राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है। यहां आने वाले दो से तीन दिनों में मानसूनी बारिश कहर बरपाएगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में आठ व नौ सितंबर को भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा केरल, लक्ष्यद्वीप, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में  छह से नौ सितंबर तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बेंगलुरु में रविवार से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। रात भर हुई बारिश के कारण सोमवार को यहां बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कई सड़कें व इलाके जलमग्न हो गए। इसके बाद राहत कार्यों के लिए नौकाओं तथा ट्रैक्टरों को लगाना पड़ा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बारिश के चलते शहर में अनेक झील, तालाब और नाले लबालब भरे हैं और निचले इलाकों में घरों में पानी घुस आया है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, बेंगलुरु में भारी बारिश हुई है। मैंने बेंगलुरु नगर निगम के आयुक्त और अन्य अधिकारियों से बात की है। अधिकारियों को महादेवपुरा तथा बोम्मनहल्ली क्षेत्रों में एसडीआरएफ के दो दलों को तैनात करने निर्देश दिए गए हैं।

  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.