वैक्सीन लगवाने वाले हर 10 हजार में से चार लोग संक्रमित 

राष्ट्रीय समाचार

पहली बार केंद्रीय स्वास्थ्य ने टीका लगने के बाद संक्रमितों की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की है। इसके अनुसार, टीका लगवाने वाले 10 हजार में से दो से चार लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक 93,56,436 ने कोवाक्सिन की पहली डोज ली जिनमें से 4208 संक्रमित हुए। वहीं 17,37,178 में से 695 दूसरी डोज के बाद संक्रमित हुए।

10,03,02,745 ने कोविशील्ड की  पहली डोज ली थी और इनमें से 17,145 संक्रमित हुए। वहीं 1,57,32,754 ने दूसरी डोज ली थी जिनमें से 5014 वायरस की चपेट में आए। 

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि टीका लेने के बाद संक्रमित हो सकते हैं लेकिन मरीज के गंभीर हालत में पहुंचने की आशंका बेहद कम है।  

कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 40 फीसदी से अधिक बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। वहीं अबतक 87 फीसदी स्वास्थ्य कर्मचारी पहली डोज ले चुके हैं। इनमें से 80 फीसदी ने दूसरी डोज लेकर महामारी से बचाव किया है। इनके अलावा 79 फीसदी फ्रंटलाइन कर्मचारियों को पहली डोज लगी है जिनमें से 81 फीसदी ने दूसरी डोज लेकर वैक्सीन का कोर्स पूरा किया है। 


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.