मुंबई में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग,दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

राष्ट्रीय समाचार

मुंबई के मानखुर्द इलाके में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल, आग को नियंत्रित करने का काम जारी है।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 12 गाड़ियां, 10 टैंकर और 150 दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए तैनात किए गए हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 3-4 गैस सिलेंडर फटने की सूचना है। जिसके कारण काफी नुकसान हो सकता है। आग को बुझाने की कोशिशें लगातार जारी है। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है। वही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। जिस इलाके में आग लगी है, उधर कई दुकानों में बिजली के तार व कबाड़ का सामान बिखरा पड़ा रहता है। इसलिए अंदेशा जताया जा रहा है कि नुकसान भारी हो सकता है।


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.