उत्तर भारत में बारिश ने दी गर्मी से राहत, जानें बिहार, दिल्ली, पंजाब व यूपी में मौसम का हाल

राष्ट्रीय समाचार

देश के पूर्वी व दक्षिणी राज्यों में जमकर हुई बारिश के बाद अब फुहारों ने उत्तर भारत को भी भिगोना शुरू कर दिया है। दिल्ली, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश बनी हुई है। इस कारण यहां मौसम सुहाना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत के मैदानी कृषि बेल्ट में भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है। इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में यातायात के लिए खोल दिया गया है।

  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.