आज खड्गपुर में पीएम मोदी की रैली, असम में गरजेंगे राहुल गांधी

राष्ट्रीय समाचार

तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा शुक्रवार शाम समाप्त हो गई। मुख्य चुनाव अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 234 सीटों पर कुल 6,357 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें 5,398 पुरुष, 956 महिला और तीन ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में अन्नाद्रमुक से मुख्यमंत्री के. पलानीस्वमी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम, जबकि द्रमुक से पार्टी प्रमुख एम. के. स्टालिन शामिल हैं। वहीं, मक्कल निधि मैयम प्रमुख कमल हासन भी चुनाव मैदान में उतरे हैं।\

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 17 अप्रैल को सरछिप विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव स्थगित करने की मांग की है। सीएमओ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख 16 अप्रैल करने की अपील की है, क्योंकि 17 अप्रैल को मिजोरम में ‘सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च’ का ‘सबबथ’ है, जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। 

राज्य में इस गिरजाघर से संबंधित लोगों की संख्या अच्छी-खासी है और यदि 17 अप्रैल को उपचुनाव हुए तो उनमें से कई अपने वोट नहीं डालेंगे।
अभिनेता से नेता बने तृणमूल के विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने शुक्रवार को विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि महिलाओं को कपड़े पहनते समय अपने आसपास के माहौल का ध्यान रखना चाहिए। चक्रवर्ती ने दावा किया कि उन्होंने किसी पर अपनी बात थोपने के लिए नहीं बल्कि सुझाव के तौर पर यह बयान दिया। हालांकि, विधायक के बयान पर आक्रोशित भाजपा ने कहा कि चक्रवर्ती का बयान अवांछनीय है और महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का अधिकार है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे चक्रवर्ती ने पार्टी की एक बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए में यह बयान दिया।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि केरल के अम्बलप्पुझा सीट से उसके प्रत्याशी अनूप एंटनी पर माकपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमला किया। हालांकि, वाम दल ने इन आरोपों से इनकार किया। भाजपा का आरोप है कि एंटनी पर हमले की घटना शाम को शहर के मुल्लाकल इलाके में तब हुई जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे। पार्टी के मुताबिक एंटनी को अलप्पुझा के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माकपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसका कोई भी कार्यकर्ता इस घटना में शामिल नहीं है। पुलिस के मुताबिक कि कुछ अज्ञात लोगों ने एंटनी की कार के बोनट पर हमला किया लेकिन उनके साथ मारपीट नहीं की गई।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से कराने के मद्देनजर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के पदाधिकारी आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे। 


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.