Airtel ने 5G के नीलामी में मारी बाजी, 20 साल के लिए 43,084 करोड़ रुपये में अपने नाम किया स्पेक्ट्रम

राष्ट्रीय समाचार

देश में 5G नेटवर्क को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। हर कोई फास्ट कनेक्टिविटी वाले 5G स्पेक्ट्रम का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहा है। हाल ही में भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, भारती Airtel (“एयरटेल”) ने यह घोषणा की है कि वह भारत में 5G रेवोलुशन को लीड करने के लिए तैयार है। टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि Airtel इस नीलामी के दौरान 19867.8 MHz स्पेक्ट्रम वाले इस 5G नेटवर्क में 900 MHz, 1800 MHz, 2100MHz, 3300 MHz और 26 GHz frequency के मेगाबैंड्स के पैन इंडिया फुटप्रिंट को हासिल किया है। Airtel ने इसे अगले 20 सालों के लिए हासिल करके 5G नेटवर्किंग में अपनी पकड़ बना ली है।

इससे पहले भारती Airtel मुख्य रूप से मिड-बैंड के स्पेक्ट्रम वाले नेटवर्क को मजबूत करने में काफी समर्थ रहा है। टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट, इंडियन गवर्नमेंट ने हाल ही में स्पेक्ट्रम के लिए जो लेटेस्ट तरीके से नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी, उसमें Airtel ने इतने बड़े 5G स्पेक्ट्रम को तकरीबन 43,084 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने नाम कर लिया है। Airtel के इस स्पेक्ट्रम को खरीदने से अब उसके पास 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz 3.5 GHz और 26 GHz बैंड में 19,867.8 MHz तक का स्पेक्ट्रम उपलब्ध हो गया है।

आज Airtel के पास 5G स्पेक्ट्रम के आ जाने से वह देश में इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सुविधा देने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है, जिसके जरिए वह देश में 5G क्रांति की न सिर्फ शुरुआत कर सकता है, बल्कि उसे अच्छे से स्थापित भी कर सकता है। बीते एक साल में Airtel ने अपने कई सहभागियों के साथ 5G स्पेक्ट्रम की टेस्टिंग में सबसे आगे रहा। Airtel ने ही सबसे पहले देश में 5G परीक्षण का नेतृत्व किया था.
Airtel ने बीते कुछ वर्षों में 5G स्पेक्ट्रम को खरीदने के लिए कई सारी रणनीतियां बनाई और उसी समझदारी भरे फैसलों और नीतियों की वजह से ही आज वह न सिर्फ 5G स्पेक्ट्रम को लेने में सफल हुआ है, बल्कि लो और मीडियम बैंड का भी सबसे बड़ा प्रोवाइडर बन गया है, जिसके जरिए 3.5 GHZ की स्ट्रांग कैपिसिटी के साथ 5G का बेहतरीन नेटवर्क लोगों को मिलेगा। साथ ही, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में Airtel की तरफ से 26 GHz बैंड वाला यह नेटवर्क 100 गुना ज्यादा तेजी से इन्टरनेट प्रोवाइड करने की क्षमता रखता है।


  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.