कोरोना बीते 24 घंटे में 2.86 लाख से अधिक मामले, 573 की मौत

राष्ट्रीय समाचार

देश में कोरोना संकट का दौर लगातार जारी है। इस खतरनाक महामारी से निपटने के लिए लगातार शोध जारी है। इसी क्रम में वैज्ञानिक ने जो अपने अध्ययन में बताया है वह बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल, आईसीएमआर के एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों में महत्वपूर्ण प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया होती है जो न केवल इस स्ट्रेन को बेअसर कर सकती है, बल्कि सबसे प्रचलित डेल्टा वैरिएंट सहित अन्य को भी बेअसर कर सकती है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं और 573 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 3,06,357 रिकवरी दर्ज की गई।
  • सक्रिय मामले: 22,02,472
  • पॉजिटिविटी रेट: 19.59%
  • कुल वैक्सीनेशन कवरेज: 1,63,84,39,207

  • Sign up
Lost your password? Please enter your username or email address. You will receive a link to create a new password via email.